Bhu Vacancy 2025: बीएचयू में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए योग्यता और आवेदन की लास्ट डेट

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने ग्रुप सी में जूनियर क्लर्क पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन के लिए आप बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 22 अप्रैल 2025 है।
एलिजिबिलिटी
बुक कीपिंग, किसी प्रमाणित संस्थान से कार्यालय स्वचालन और वर्ड प्रोसेसिंग के लिए कम से कम 6 महीने का कंप्यूटर ट्रेनिंग के साथ सेकेंड डिवीजन स्नातक या एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर डिप्लोमा होना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: शू डिजाइनिंग में बनाएं अपना करियर, फुटवियर इंडस्ट्री में 1 मीलियन से ज्यादा नौकरी होगी
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार और ओबीसी के उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।
इन पदों के लिए कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट देना चाहिए। कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट क्वालिफाई करने के लिए कैंडिडेट्स को अंग्रेजी के लिए 30 शब्द/मिनट या हिंदी के लिए 25 शब्द/मिनट की टाइपिंग स्पीड होना जरूरी है।
वहीं अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कहां भेजें आवेदन
डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र को संलग्नकों को रजिस्ट्रार कार्यालय, भर्ती एवं मूल्यांकन प्रकोष्ठ, होलकर हाउस, बीएचयू, वाराणसी-221005 पर भेजना होगा।
आवेदन शुल्क
ईडब्ल्यूएस, यूआर और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आपको इसका आवेदन ऑनलाइन करना होगा।
अन्य न्यूज़