Bihar Home Guard Bharti: बंपर भर्ती का एलान, बिहार पुलिस होम गार्ड के लिए 15 हजार वैकेंसी निकाली

Bihar Home Guard Bharti
प्रतिरूप फोटो
ANI

बिहार के यूथ के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बिहार में होम गार्ड के 15 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 27 मार्च से शुरु होगा, जिसकी आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2025 रहेगी।

सरकारी नौकरी का चाह रखने वालों के लिए नौकरी के लिए बहार आ गई है। दरअसल बिहार में पुलिस होम गार्ड के 15 हजार रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। बता दे कि, महानिदेशक सह समादेष्टा कार्यालय की तरफ से राज्य के 33 जिलों में होम गार्ड की भार्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। स भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 27 मार्च से शुरु होगा, जिसकी आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2025 रहेगी। आइए आपको पूरा जानकारी देते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

बिहार पुलिस होम गार्ड भर्ती के लिए उम्मीदवार का कक्षा 10वीं/12वीं पास होना जरुरी है। कम से कम अभ्यर्थी की उम्र 20 साल से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा एवं फिजिकल टेस्ट देना अनिवार्य है। फिजिकल के टेस्ट के दौरान दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक आदि प्रक्रियाओं में भाग ले सकती हैं। सभी चरणों में पास होने के बाद अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार होगी। जिन अभ्यर्थियों के नाम लिस्ट में दर्ज हो जाएंगे, तो उनको राज्यभर के जिलों में रिक्त पदों पर नियुक्त प्रदान की जाएगी। इस भर्ती संबंधित जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़