ममता बनर्जी ने ‘रेड जोन’ में सशस्त्र पुलिस बल तैनात करने पर जोर दिया

mamata

ममता बनर्जी ने बैठक में अधिकारियो से कहा, ‘‘मैं हावड़ा के लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे घरों में ही रहें। वरना, हम इसे (कोरोना वायरस संक्रमण) रोक नहीं सकेंगे। स्थिति चिंताजनक है (हावड़ा की)। फिलहाल संक्रमण का प्रसार परिवार तक ही सीमित है, लेकिन समुदाय के स्तर पर प्रसार होने पर यह बहुत बड़ी समस्या बन जाएगा।’’

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित ‘रेड जोन’ में शसस्त्र पुलिस बलतैनात किये जाने पर शुक्रवार को जोर दिया, ताकि लोग उन क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन ना कर सकें। राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 22 नए मामले आए। अभी तक 210 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में कुल 255 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसे भी पढ़ें: MP में भाजपा सरकार को शपथ दिलाने के लिए लॉकडाउन की घोषणा में देरी की गई: माकपा

लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की जरुरत पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ‘रेड जोन’ में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया जाना चाहिए, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि लोग नियमों का उल्लंघन ना करें और घरों के भीतर ही रहें। बनर्जी ने चेताया कि अगर इस संक्रमण को फैलने से नहीं रोका गया तो ‘रेड जोन’ मे यह समुदाय के स्तर पर फैल जाएगा। जिला और पुलिस प्रशासन के आधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में बनर्जी ने पड़ोसी हावड़ा जिले को ‘‘बेहद संवेदनशील रेड जोन’’ करार देते हुए लोगों से अनुरोध किया कि वे घरों में ही रहें और बाजार आदि ना जाएं।

इसे भी पढ़ें: अमित मालवीय ने ममता सरकार पर साधा निशाना, कहा- गरीब पीड़ित हैं जबकि उनका कैडर लूट मचाने में व्यस्त

बनर्जी ने बैठक में अधिकारियो से कहा, ‘‘मैं हावड़ा के लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे घरों में ही रहें। वरना, हम इसे (कोरोना वायरस संक्रमण) रोक नहीं सकेंगे। स्थिति चिंताजनक है (हावड़ा की)। फिलहाल संक्रमण का प्रसार परिवार तक ही सीमित है, लेकिन समुदाय के स्तर पर प्रसार होने पर यह बहुत बड़ी समस्या बन जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट रूप से कह रही हूं.... जरुरत पड़ने पर उन क्षेत्रों में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया जाए, कम से कम सात से 10 दिन के लिए। हावड़ा में बाजार दोपहर तक बंद करने होंगे।’’ उन्होंने कहा कि कोलकाता ‘रेड जोन’ है और इसे पहले ‘ऑरेंज जोन’ और फिर ‘ग्रीन जोन’ में लाना होगा। कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इसकी रोकथाम तुरंत नहीं की गई तो इसके भयावह परिणाम होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़