अमित मालवीय ने ममता सरकार पर साधा निशाना, कहा- गरीब पीड़ित हैं जबकि उनका कैडर लूट मचाने में व्यस्त
बीजेपी मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय ने इससे जुड़ा वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि गरीब पीड़ित हैं, लेकिन ममता बनर्जी की सरकारभाजपा के राहत कार्यों में बाधा डालने में व्यस्त है, जबकि उनके कैडर लूटने में लगे हैं।
देश में लॉकडाउन चल रहा है वहीं बंगाल में इस संकट की बेला में ममता बनर्जी बीजेपी से तकरार की खबरें लगातार आती रहती हैं। बीजेपी लगातार ममता सरकार और टीएमसी पर जनता के प्राणों से खिलवाड़ और राहत साम्रगी पहुंचाने में बाधा डालने के आरोप लगाती रहती है। ताजा मामला राज्य सरकार के खाद्य और आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिया मलिक से जुड़ा है। मलिक टीएमसी के काउंसलर पर राशन (चावल और आटा) की जमाखोरी करने के आरोप लगाते दिख रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस के मामले 13 हजार के पार, 437 व्यक्तियों ने तोड़ा दम
बीजेपी मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय ने इससे जुड़ा वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि गरीब पीड़ित हैं, लेकिन ममता बनर्जी की सरकार भाजपा के राहत कार्यों में बाधा डालने में व्यस्त है, जबकि उनके कैडर लूट मचाने में लगा है।
Jyotipriyo Mullick, minister for food and supplies in Bengal, can be seen accusing TMC councillors of hoarding ration (rice and flour) supplies...
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 17, 2020
The poor are suffering but Mamata Banerjee’s administration is busy obstructing BJP’s relief work, while her cadre loots... pic.twitter.com/Cm7E8l8Xl0
अन्य न्यूज़