CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी में भिड़ंत, जानें कैसे हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Chennai super kings vs  royal challengers Bengaluru
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 27 2025 10:36PM

शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी की नजर चेपॉक में जीत के 17 साल के इंतजार को खत्म करने पर टिकी होगी। आरसीबी ने सीएसके को सिर्फ एक बार हराया है और वह भी 2008 में टूर्नामेंट के पहले सत्र में।

आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी की नजर चेपॉक में जीत के 17 साल के इंतजार को खत्म करने पर टिकी होगी। आरसीबी ने सीएसके को सिर्फ एक बार हराया है और वह भी 2008 में टूर्नामेंट के पहले सत्र में। 

आरसीबी की मौजूदा टीम में सिर्फ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ही उस मैच का हिस्सा थे और अब वह दूसरी बार सुपरकिंग्स के किले को भेदना चाहेंगे। हालांकि, आरसीबी की राह आसान नहीं होगी। हमेशा की तरफ चेन्नई की टीम स्पिनरों की मददगार पिच पर अपने घरेलू मैचों में विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देने की तैयार होगी। 

चेन्नई के पास अनुभवी रविंद्र जडेजा हैं जो लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं जबकि पिछले साल खिलाड़ियों की नीलामी के जरिए उन्होंने अपने पुराने खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को टीम के साथ जोड़ा है। टीम ने अफगानिस्तान के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद को भी टीम में शामिल किया है और इस तिकड़ी ने कुछ दिन पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। मुंबई के खिलाफ तीनों ने मिलकर 11 ओवर फेंके और 70 रन देकर पांच विकेट लिए। 

इस मैच में भी चेन्नई की पारंपरिक पिच देखने को मिलेगी और कोहली की अगुवाई में आरसीबी के बल्लेबाजों को अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण को मात देने के लिए अपने खेल को बेहतर करना होगा। आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम को सुपर किंग्स के तीन आयामी स्पिन आक्रमण के खिलाफ पूरी तरह से आक्रमक होने की जगह ज्यादा चतुर होना होगा और कोहली को उनका नेतृत्व करना होगा। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, सैम कर्रन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना और खलील अहमद। 

आरसीबी- विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार(कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम/ भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़