SRH Vs LSG: जानें कौन हैं प्रिंस यादव? ट्रेविस हेड का लिया विकेट, दिल्ली से है नाता

Prince Yadav
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 27 2025 10:59PM

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज प्रिंस यादव ने हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड को बोल्ड कर चारों तरफ वाहवाही लुट ली है। जो कि उनके आईपीएल करियर की बेहतरीन शुरुआत बताई जा रही है।

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज प्रिंस यादव ने हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड को बोल्ड कर चारों तरफ वाहवाही लुट ली है। जो कि उनके आईपीएल करियर की बेहतरीन शुरुआत बताई जा रही है। 

प्रिंस ने इस सत्र में ही डेब्यू किया है। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने युवा गेंदबाज को दिल्ली टैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मौका दिया। पहले मैच में भले ही वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन अपने आईपीएल करियर के दूसरे मैच में प्रिंस ने ट्रेविस हेड को बोल्ड कर अपना लोहा मनवाया है। उन्हें ये सफलता एसआरएच की पारी के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर मिला। 

डीपीएल में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज

23 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रिंस दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम डीपीएल में लगातार तीन विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह ऐसा करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। 

प्रिंस ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपने करियर का पहला टी20 मुकाबला खेला था। इसके अगले ही दिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 30 लाख रुपये के आधार मूल्य पर टीम में शामिल कर लिया। एसएमएटी 2024-25 के सत्र में प्रिंस ने 7.54 के इकोनॉमी रेट से 11 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद वह 50 ओवरों की विजय हजारे ट्रॉफी में भी दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 6 मैचों में 22.00 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़