IPL 2025 SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में खोला जीता का खाता, हैदराबाद को 5 विकेट से मिली हार

Lucknow Super Giants
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 27 2025 11:34PM

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला गया। जिसे LSG ने 5 विकेट से जीत लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ ने 23 गेंद शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला गया। जिसे LSG ने 5 विकेट से जीत लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ ने 23 गेंद शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया। LSG ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाए। लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। इस हार के साथ पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद की टीम पहले स्थान से छठे पर खिसक गई है, जबकि लखनऊ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ओवर में एडन मार्करम के रूप में पहला विकेट गंवाया। मार्करम एक रन ही बना सके। इसके बाद पूरन और मार्श ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े। निकोलस पूरन 26 गेंद में 70 और मिचेल मार्श 31 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बदोनी 6 रन और ऋषभ पंत 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेविड मिलर 13 और अब्दुल समद 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 2, शमी, जंपा और हर्षल ने 1-1 विकेट लिया। 

दूसरी तरफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को पवेलियन भेजा। जहां अभिषेक ने 6 गेंद में 6 रन तो ईशान किशन बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद ट्रेविस हेड 28 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रिंस ने क्लीन बोल्ड किया। हेनरिक क्लासेन 26 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। नितीश कुमार ने 28 गेंद में 32 रन का योगदान किया। अनिकेत ने 13 गेंद में 36 रन ठोके। अभिनव ने 2 रन बनाए। पैट कमिंस 18 और शमी एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट झटके। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़