शिक्षक दिवस पर बोले नायडू, महामारी में भी छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत शिक्षकों को दें धन्यवाद
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि आज हम सब मिलकर, देश के उन सभी शिक्षकों को धन्यवाद दें जो इस महामारी के दौरान भी अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए अनवरत प्रयास कर रहे हैं।’’
नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन उन शिक्षकों को धन्यवाद देने का है, जो इस महामारी के दौरान भी अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए अनवरत प्रयास कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू की ओर से ट्वीट किया, ‘‘शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी गुरुजनों का अभिनन्दन! आज हम सब मिलकर, देश के उन सभी शिक्षकों को धन्यवाद दें जो इस महामारी के दौरान भी अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए अनवरत प्रयास कर रहे हैं।’’
इसे भी पढ़ें: शिक्षक दिवस पर जेपी नड्डा ने दी शुभकामनाएं, कहा- शिक्षा से ज्ञान और शिक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त होता है
उन्होंने कहा, ‘‘उनके समर्पण, साहस और उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम करें।’’ नायडू ने देश के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘वह सुप्रसिद्ध शिक्षक, विचारक, विद्वान, राजनेता और लेखक थे। उनका जीवन, काम और विरासत प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करता रहेगा।’’ गौरतलब है कि हर साल पांच सितंबर को डॉ. राधाकृष्णन की जयंती ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनायी जाती है।
भारत की ज्ञान परम्परा के विद्वान प्रतिनिधि,
— Vice President of India (@VPSecretariat) September 5, 2020
पूर्व राष्ट्रपति
तथा देश के
प्रथम उपराष्ट्रपति
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती
पर उनको सादर प्रणाम। #SarvepalliRadhakrishnan #TeachersDay pic.twitter.com/wYXnbCzVCL
अन्य न्यूज़