Pushpa 2 Worldwide Collection | अल्लू अर्जुन की फिल्म की 35वें दिन धीमी हुई कमाई, यहां जानें इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Pushpa 2
Instagram Allu Arjun
रेनू तिवारी । Jan 9 2025 5:16PM

'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कलेक्शन किया है। फिल्म ने रिलीज के 35 दिनों में दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। कई अन्य रिलीज के बीच यह अपनी रिलीज के बाद से ही अजेय बनी हुई है।

'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कलेक्शन किया है। फिल्म ने रिलीज के 35 दिनों में दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। कई अन्य रिलीज के बीच यह अपनी रिलीज के बाद से ही अजेय बनी हुई है। नाना पाटेकर की 'वनवास' हो या वरुण धवन की 'बेबी जॉन', 'पुष्पा 2' के बाद रिलीज हुई किसी भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मौका नहीं मिला। फिल्म को थिएटर में आए एक महीने से ज्यादा हो गया है और अब फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है। आइए जानते हैं अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 35वें दिन कितना कलेक्शन किया।

35वें दिन का कलेक्शन

पिछले दो दिनों से 'पुष्पा 2' की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने रविवार को 7.2 करोड़ का कलेक्शन किया था। सोमवार को इसने 2.5 करोड़ और मंगलवार को 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया। 35वें दिन का कलेक्शन अब तक 1.53 करोड़ रहा है। 'पुष्पा 2' के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 1212.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने यह आंकड़ा अपनी रिलीज के 35वें दिन छुआ है।

इसे भी पढ़ें: Emergency Release | 'इमरजेंसी को थिएटर में रिलीज करना एक गलती...', Kangana Ranaut ने अपनी फिल्म की रिलीज में देरी को लेकर खुलकर बात की

किस भाषा में सबसे ज्यादा कमाई की?

'पुष्पा 2: द रूल' ने हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई की है। फिल्म को हिंदी पट्टी के दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म ने अब तक 881.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब फिल्म हिंदी वर्जन में 900 करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ रही है।

इसे भी पढ़ें: Mahendra Kapoor की आवाज को आज भी मिस करते हैं संगीतप्रेमी, मोहम्मद रफी से प्रभावित होकर शुरू किया था गायन

'पुष्पा 2' से पछाड़ा 'बेबी जॉन'

क्रिसमस पर रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' 'पुष्पा 2' के तूफान का सामना नहीं कर पाई। 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 39.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने 15वें दिन सिर्फ 19 लाख रुपये कमाए हैं। फिल्म का कलेक्शन दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो यह जल्द ही सिनेमाघरों से गायब हो जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़