शिक्षक दिवस पर जेपी नड्डा ने दी शुभकामनाएं, कहा- शिक्षा से ज्ञान और शिक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त होता है

JP Nadda

शिक्षक दिवस के मौके पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि शिक्षा से ज्ञान एवं शिक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त होता है। आपके द्वारा राष्ट्रोत्थान के लिए दी गई शिक्षाएं हमारा सदैव मार्गदर्शन करती रहेंगी।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रोत्थान में शिक्षकों का योगदान सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। शिक्षा से ज्ञान एवं शिक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त होता है। आपके द्वारा राष्ट्रोत्थान के लिए दी गई शिक्षाएं हमारा सदैव मार्गदर्शन करती रहेंगी।’’ 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान की सराहना की, कहा- देश सदैव उनका आभारी रहेगा 

पांच सितम्बर को सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए तथा उनकी स्मृति में इस दिन को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़