कांग्रेस में ‘ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया’ अभियान का शुभारंभ, 5 लाख वालेंटियर जोड़ने का लक्ष्य

Join Congress Social Media
दिनेश शुक्ल । Feb 9 2021 11:56PM

प्रदेश कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया के अध्यक्ष अभय तिवारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं उसकी आवश्यता बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आगामी तीन माह तक तीन चरणों में चलेगा, जिसमें मिस्ड कॉल, मेल, वाट्सएप के माध्यम से इस अभियान से जुड़ सकेंगे।

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर मंगलवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में ‘ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया’ कार्यक्रम की लॉचिंग हुई। प्रदेश कांग्रेस के आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी द्वारा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को बेच लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पत्रकारवार्ता के माध्यम से कार्यक्रम के उद्देश्यों और वर्तमान समय में उसकी आवश्यकता को बताया।

 

इसे भी पढ़ें: महाकाल बाबा की भस्म आरती के लिए श्रद्धालुओं करना होगा शिवरात्रि तक इंतजार

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि देश की वास्तविक तस्वीर ‘ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया’ के माध्यम से लोगों के सामने आयेगी। जो घटनाक्रम आज वर्तमान में देश में चल रहा है चाहे वह सामाजिक हो आर्थिक हो या राजनीतिक हो, सभी बिंदुओं को सोशल मीडिया के माध्यम से देश के सामने लाया जाएगा। मोर्चा संगठनों चाहे महिला कांग्रेस हो, एनएसयूआई, सेवादल हो या युवा कांग्रेस सभी मोर्चा संगठन एक साथ देश में होने वाली घटनाओं से देश और प्रदेश की जनता तक इन घटनाओं को उजागर करेंगे। राहुल गांधी जी द्वारा प्रारंभ किये गये इस अभियान में प्रदेश में 5 लाख से अधिक वालेंटियर जोड़े जाएंगे। वर्तमान समय यह अभियान बेहद आवश्यक है।

 

इसे भी पढ़ें: उमा भारती के शराबबंदी अभियान को फ्लाप करने की तैयारी में शिवराज सरकार

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग इस कार्यक्रम की अभी से निंदा करने में लग गये हैं। पूरा देश देख रहा है आज हजारों लाखों लोग तख्तापलट के लिए सड़कों पर हैं। लाखों किसान अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए, अपने हितों की रक्षा के लिए सड़कों पर बैठा है, तमाम सारे राजनीतिक दल किसानों के साथ मिलकर उनके समर्थन में खड़े हैं, लेकिन मोदी जी किसानों की तरफ देखना तक उचित नहीं समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दीप सिंधु जैसे लोगों द्वारा षडयंत्र पूर्वक बीजेपी के लोग शांतिपूर्वक चल रहे किसान आंदोलन को बदनाम कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: नाबालिग के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सज़ा

प्रदेश कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया के अध्यक्ष अभय तिवारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं उसकी आवश्यता बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आगामी तीन माह तक तीन चरणों में चलेगा, जिसमें मिस्ड कॉल, मेल, वाट्सएप के माध्यम से इस अभियान से जुड़ सकेंगे। तीन चरण पूरे होने के बाद वालंटियर का साक्षात्कार किया जाएगा तथा पार्टी  में उसका आवश्यकतानुसार ब्लाक, जिला, प्रदेश एवं नेशनल स्तर पर चयन किया जाएगा। विधानसभा स्तर पर दो सौ एवं लोकसभा स्तर पर दो हजार वॉलंटियर जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में हमारे पास 58000 सोशल मीडिया से जुड़े हुए लोग हैं।  कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी के युवाओं, किसानों, और देश के प्रति अपने विचारों पर आधारित वीडियों को प्रसारित किया गया।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़