उमा भारती के शराबबंदी अभियान को फ्लाप करने की तैयारी में शिवराज सरकार

Uma Bharti's liquor ban campaign
दिनेश शुक्ल । Feb 9 2021 10:38PM

जो शिवराज सिंह चैहान चुनाव के पूर्व प्रदेश में शराब बंदी की वकालत करते थे, शराब की दुकानें कम करने के बड़े-बेड़े दावे व घोषणाएं करते थे, वे आज प्रदेश में शराब बंदी करने व अपने वादे पर अमल करने के बजाय उमा भारती के शराब बंदी अभियान को फ्लाप करने व निपटाने में लग गये हैं।

भोपाल। कांग्रेस ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि उमा भारती के शराबबंदी अभियान की घोषणा को फ्लाप करने के लिए शिवराज सरकार का एक माह पूर्व से ही झूठा नशा मुक्ति अभियान चलाने की तैयारी में है, जबकि बेहतर होता कि शिवराज सिंह चौहान, उमा भारती के शराबबंदी अभियान का समर्थन करने का निर्णय लेते। 

 

इसे भी पढ़ें: नाबालिग के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सज़ा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए प्रदेश में शराबबंदी को लेकर 8 मार्च से एक अभियान चलाने की घोषणा की, लेकिन बड़ा ही शर्मनाक है कि उन्हीं की पार्टी के प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, उमा भारती की घोषणा वाले दिन से ही उनके शराबबंदी अभियान को फ्लाप करने में जुट गये हैं। शराब बंदी की काट में वे नशा मुक्ति अभियान ले आये है और बड़ा ही आश्चर्यजनक है, कि वे इस अभियान को इस तरह प्रचारित कर रहे हैं कि जैसे इस तरह का अभियान अकेले मध्य प्रदेश में ही चालू हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें: प्रदेश में 2023 तक जल क्रांति, प्रत्येक ग्रामीण परिवार को मिलेगा घरेलू नल कनेक्शन - शिवराज सिंह चौहान

उन्होंने कहा कि जबकि सच्चाई यह है कि देश के कई राज्यों में पिछले कई वर्षों से नशा मुक्ति अभियान सतत चल रहा है। जो शिवराज सिंह चैहान चुनाव के पूर्व प्रदेश में शराब बंदी की वकालत करते थे, शराब की दुकानें कम करने के बड़े-बेड़े दावे व घोषणाएं करते थे, वे आज प्रदेश में शराब बंदी करने व अपने वादे पर अमल करने के बजाय उमा भारती के शराबबंदी अभियान को फ्लाप करने व निपटाने में लग गये हैं। इसी से शिवराज जी व उनकी सरकार का शराब प्रेम उजागर हो रहा है। जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य में शराबबंदी हो सकती है तो मध्य प्रदेश में क्यों नहीं?

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में माफिया के विरुद्ध जारी रहेगी कार्यवाही : शिवराज सिंह चौहान

सलूजा ने कहा कि यदि शिवराज जी को वास्तव में प्रदेशवासियों की चिंता है व उन्हें शराब के दलदल में जाने से रोकना चाहते हैं तो उन्हें उमा भारती के इस शराबबंदी अभियान का पूर्ण समर्थन करते हुए प्रदेश में शराबबंदी को तत्काल लागू करना चाहिए। सलूजा ने कहा कि प्रदेश में शराब को लेकर भाजपा की गुटबाजी व खेमेबाजी निरंतर उजागर हो रही है। एक तरफ प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शराब की दुकानों को कम बताकर उन्हें बढ़ाने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ उमा भारती शराब बंदी की बात करती हैं और इन सबके बीच प्रदेश के मुख्ययमंत्री शिवराजसिंह, उमा भारती के शराब बंदी अभियान को फ्लाप करने के लिए नशा मुक्ति अभियान के नाम पर नई चाल चल रहे हैं। प्रदेश की जनता शिवराज सरकार के इस चरित्र व शराब प्रेम को खुली आखों से देख रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़