Kerala: युवती के शादी तोड़ने पर युवक ने की उसके घर पर गोलीबारी, गिरफ्तार

arrested
Pixabay

पुलिस के अनुसार, युवती का विवाह उसके परिवार ने तय किया था, लेकिन बाद में उसने विवाह करने से मना कर दिया जिससे नाराज हो कर उसके मंगेतर ने उसके घर पर गोलीबारी की।

केरल के मलप्पुरम जिले में युवती के शादी तोड़ने से गुस्साए मंगेतर ने उसके घर पर गोलीबारी की। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार की रात को समीपवर्ती कोट्टाकल में हुई। उसने बताया कि आरोपी की पहचान अबू ताहिर के रूप में हुई है।

उसे युवती के घर पर एयर गन से गोलियां चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को उसे हिरासत में लिया गया था। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या) के तहत बुधवार को उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई।

पुलिस के अनुसार, युवती का विवाह उसके परिवार ने तय किया था, लेकिन बाद में उसने विवाह करने से मना कर दिया जिससे नाराज हो कर उसके मंगेतर ने उसके घर पर गोलीबारी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़