घाटी में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर AAP का विरोध प्रदर्शन, सिसोदिया बोले- 30 साल पुरानी हिंसा की तरफ लौटा कश्मीर

Manish Sisodia
प्रतिरूप फोटो
Twitter

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कश्मीरी अपने घरों पर ताला लगाकर जम्मू के कैंप, पंजाब और दिल्ली आ रहे हैं। आज जरूरत है कि हम अपने कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को कहें कि आप पर हो रहे अत्याचार की टीस हम समझ रहे हैं और हम आपके साथ हैं।

नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामलों में हुई वृद्धि को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को जंतर-मंतर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गूंगी-बहरी सरकार को संदेश दे कि अगर कश्मीर के हालात को नहीं संभाला तो आप खुद को और कुर्सियों को नहीं संभाल पाओगे। 

इसे भी पढ़ें: बेहद चिंताजनक हैं कश्मीर के हालात, सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाएगी कड़े कदम, आदित्य ठाकरे ने जताई उम्मीद 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कश्मीरी अपने घरों पर ताला लगाकर जम्मू के कैंप, पंजाब और दिल्ली आ रहे हैं। आज जरूरत है कि हम अपने कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को कहें कि आप पर हो रहे अत्याचार की टीस हम समझ रहे हैं और हम आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही इस गूंगी-बहरी सरकार को संदेश दे कि अगर कश्मीर के हालात को नहीं संभाला तो आप खुद को और कुर्सियों को नहीं संभाल पाओगे।

इसी बीच उन्होंने कहा कि भाजपा ने कश्मीर को अपनी घटिया राजनीति का अड्डा बना दिया है। विपक्ष में थे तो हमेशा कश्मीर-कश्मीर की रट लगाते रहे और कहते थे कि जब हम सत्ता में आएंगे तो कश्मीर को स्वर्ग बना देंगे। लेकिन 8 साल से सरकार में हैं, कश्मीर को शांत करना तो दूर वापस से 30 साल पहले वाले हालात में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि 8 साल में उन्होंने क्या किया ? सत्ता में आकर वहां की विधानसभा भंग कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: J&K के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल आतंकवादी 

सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने (भाजपा) कश्मीर में बदलाव के नाम पर विधानसभा भंग कर दी और कहा कि कश्मीर ठीक हो गया। उन्होंने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश सिर्फ अपने को पावर देने के लिए बनाया है, कश्मीरियों के लिए कुछ नहीं किया। इसी बीच उन्होंने कहा कि कश्मीर 30 साल पुरानी हिंसा की तरफ लौट गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़