बेहद चिंताजनक हैं कश्मीर के हालात, सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाएगी कड़े कदम, आदित्य ठाकरे ने जताई उम्मीद
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने बताया कि कश्मीर के हालात बेहद चिंताजनक हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में स्थिति फिर से दोहराई जा रही है। हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि हम अयोध्या में राम लला के दर्शन करने जा रहे हैं।
मुंबई। कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग के मामलों में वृद्धि हुई है। जिसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की। जिसमें कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इसी बीच कश्मीर के हालातों को लेकर कई नेताओं ने चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कश्मीर में हुई हालिया हत्याओं को चिंताजनक बताया है।
इसे भी पढ़ें: J&K के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल आतंकवादी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने बताया कि कश्मीर के हालात बेहद चिंताजनक हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में स्थिति फिर से दोहराई जा रही है। हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाएगी।
उन्होंने कहा कि हम अयोध्या में राम लला के दर्शन करने जा रहे हैं। 'संघर्ष' का समय खत्म हो गया है। हम तब भी थे और अब कोर्ट के फैसले ने मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। अब हम भगवान राम का आशीर्वाद लेने जा रहे हैं।
इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि कश्मीर में हालात बेहद गंभीर है और 1990 जैसे हैं। लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है। अगर देश में किसी और पार्टी की सरकार होती तो भाजपा वाले बवाल कर देते लेकिन देश और कश्मीर में भाजपा का शासन है।
इसे भी पढ़ें: क्या है हाइब्रिड आतंकवाद ? पाकिस्तान ने चाल बदलकर कैसे भारतीय सुरक्षा बलों के लिए चुनौतियाँ बढ़ा दी हैं?
गौरतलब है कि बडगाम के चादूरा इलाके की तहसील कार्यालय के भीतर घुसकर आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या कर दी थी। हालांकि सुरक्षाबलों ने 24 घंटे के भीतर राहुल भट की हत्या का बदला ले लिया था। लेकिन राहुल भट की हत्या से नाराज लोगों ने जम्मू से लेकर कश्मीर तक विरोध प्रदर्शन किए।
राहुल भट की हत्या के बाद कश्मीर घाटी में आतंकवादियों ने और भी लोगों को निशाना बनाया। जिसमें टीवी अभिनेत्री अमरीन भट, एक पुलिसकर्मी, बैंक कर्मचारी, बाहरी मजदूर इत्यादि लोग शामिल हैं।
The situation in Kashmir is deeply concerning. It’s unfortunate that the situation is repeating in these times again. We expect GoI to take strong measures to ensure their protection: Maharashtra Minister Aaditya Thackeray on recent killings of Hindus in Kashmir pic.twitter.com/fVFKkivXul
— ANI (@ANI) June 4, 2022
अन्य न्यूज़