मैनपुरी में युवक ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगा किया सुसाइट
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के करहल रोड स्थित आसरा आवास कालोनी निवासी 20 वर्षीय सोनू मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। दो माह पहले सोने जयपुर में मजदूरी करने के लिए चला गया था। जहां से वह हफ्ता पूर्व ही लौटकर घर आया था।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिेपल याद के संसदीय मैनपुरी में पुलिस उत्पीड़न से परेशान एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर मौत को गले लगा लिया। आरोप है कि युवक शहर कोतवाली में तैनात आठ पुलिसकर्मियों के उत्पीड़न से काफी परेशान था। युवक ने इन 8 पुलिस कर्मियों को मौत का जिम्मेदार बताकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने इसका वीडियो भी बनाया है। युवक को फंदे पर लटका देख परिवार में कोहराम मच गया।
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के करहल रोड स्थित आसरा आवास कालोनी निवासी 20 वर्षीय सोनू मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। दो माह पहले सोने जयपुर में मजदूरी करने के लिए चला गया था। जहां से वह हफ्ता पूर्व ही लौटकर घर आया था। गुरुवार की रात सोनू ने कोतवाली में तैनात आठ पुलिसकर्मियों को अपनी मृत्यु का जिम्मेदार बताते हुए वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद रात में ही कमरा बंद करके पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवार वालों ने सोनू का शव फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के पिता शरद कुमार ने आरोप लगाया कि कोतवाली में तैनात एक दारोगा सहित आठ पुलिसकर्मी सोनू को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। आए दिन उसे किसी न किसी झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देकर रुपये ठगते थे। पुलिस ने फर्जी मामले दर्ज कर उसे कई बार जेल भेजा था। इसी से परेशान होकर दो माह पहले वह जयपुर में मजदूरी करने चला गया था और हफ्ते भर बाद लौट कर आया था।
अन्य न्यूज़