Karnataka: हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट पर दिलचस्प हुई लड़ाई, भाजपा उम्मीदवार ने जगदीश शेट्टार को बताया अपना गुरु

Mahesh Tenginkai
ANI
अंकित सिंह । Apr 18 2023 1:48PM

महेश तेंगिंकाई ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि नई पीढ़ी राजनीति में आए। मुझे हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से जीत का भरोसा है...राजनीति में जाति एजेंडा नहीं होना चाहिए। बीजेपी 'सबका साथ, सबका विकास' के अनुसार काम करती है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए। जगदीश शेट्टार की वजह से हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट काफी चर्चा में है। जगदीश शेट्टार यहीं से भाजपा का टिकट चाहते थे। उन्हें पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिया गया। इसके बाद उन्होंने भाजपा छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए। भाजपा ने यहां से महेश तेंगिंकाई को टिकट दिया है। इसके बाद अब दोनों नेताओं के अपने-अपने दावे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Sudan Violence: 3 दिन से कर्नाटक के भूखे-प्यासे 31 आदिवासी सूडान में फंसे, कांग्रेस ने केंद्र और बोम्मई सरकार पर साधा निशाना

महेश तेंगिंकाई ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि नई पीढ़ी राजनीति में आए। मुझे हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से जीत का भरोसा है...राजनीति में जाति एजेंडा नहीं होना चाहिए। बीजेपी 'सबका साथ, सबका विकास' के अनुसार काम करती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जगदीश शेट्टार मेरे गुरु रहे हैं। यह लड़ाई एक गुरु और उसके शिष्य के बीच है। मुझे विश्वास है कि मेरे गुरु मुझे आशीर्वाद देंगे। भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी ने जगदीश शेट्टार साहब को हर पद दिया, सबसे उच्च पद मुख्यमंत्री का होता वह दिया, उन्हें पार्टी नहीं छोड़नी चाहिए थी और कांग्रेस में नहीं जाना चाहिए था। 

इसे भी पढ़ें: BJP Candidates List: कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की तीसरी सूची, जगदीश शेट्टार की सीट से इन्हें बनाया उम्मीदवार

दूसरी ओर कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने कहा कि कर्नाटक के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जो हो रहा है, उससे पता चलता है कि लिंगायत समुदाय के लोग परेशान हैं और उनके (बीएल संतोष) रवैये से हर कोई परेशान है। यह पार्टी को प्रभावित कर रहा है। वहीं, हुबली-धारवाड़ केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार महेश तेंगिंकाई मनमहाराज निरंजन गुरुसिद्ध राजयोगिंद्र महास्वामीजी से मिले। मनमहाराज निरंजन गुरुसिद्ध राजयोगिंद्र महास्वामीजी ने कहा कि लिंगायत समुदाय कर्नाटक में एक बहुत बड़ा समुदाय है, हम सभी ने हमेशा बीजेपी का समर्थन किया है और आज भी हम बीजेपी का समर्थन करेंगे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़