जयशंकर ने जर्मनी के वाइस चांसलर से मुलाकात की, विदेश मंत्री से भी व्यापक चर्चा हुई

S Jaishankar
ANI

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सातवीं भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) बैठक को ‘‘सफल’’ बताया। उन्होंने कुछ पोस्ट में बेयरबॉक और हेबेक के साथ अपनी बैठकों की अलग-अलग तस्वीरें भी साझा की हैं।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को यहां जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक के साथ कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर ‘‘व्यापक चर्चा’’ की। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि उनकी जर्मनी के वाइस चांसलर तथा आर्थिक मामलों एवं जलवायु कार्रवाई मंत्री रॉबर्ट हेबेक के साथ भी ‘‘सार्थक बातचीत’’ हुई।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सातवीं भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) बैठक को ‘‘सफल’’ बताया। उन्होंने कुछ पोस्ट में बेयरबॉक और हेबेक के साथ अपनी बैठकों की अलग-अलग तस्वीरें भी साझा की हैं।

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज की भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत जर्मनी के वाइस-चांसलर और विदेश मंत्री भी भारत पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चांसलर शोल्ज ने इससे पहले भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श के सातवें दौर की बैठक की सह-अध्यक्षता की।

विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज आईजीसी की सफल बैठक के बाद जर्मनी की विदेश मंत्री बेयरबॉक से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमारी रणनीतिक साझेदारी ने 24 वर्ष पूरे कर लिए हैं तथा यह और भी अधिक गहरी होती जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़