वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत एक चमकते हुए स्थान के तौर पर उभरा है : जेपी नड्डा

J. P. Nadda
creative common

दुनिया मोदी का गुणगान कर रही है लेकिन मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री और भारत की सराहना रास नहीं आ रही। नड्डा ने अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में आर्थिक मंदी का जिक्र करते हुए कहा कि इस परिदृश्य में भी भारत आर्थिक मोर्चे पर बेहद मजबूती के साथ खड़ा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे वक्त में जब कई देश मंदी का सामना कर रहे हैं, तब वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत एक चमकते हुए स्थान के तौर पर उभरा है। नड्डा ने यहां के झंडा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले नौ वर्षों में सभी क्षेत्रों में विकास किया है तथा वैश्विक मंच में उसे अहम स्थान मिलता है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दुनिया भर के नेता और कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण और कामकाज के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं,उस वक्त ये देखना-सुनना दुखद है कि पार्टी उनकी तुलना सांप, बिच्छू और चाय वाले से कर रही है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जब हमारे प्रधानमंत्री बोलते हैं तो सारी दुनिया सुनती है। कल एक ऐतिहासिक दिन था जब 21 जून को अतंरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कार्यक्रमों की अगवानी की थी। प्रधानमंत्री ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। कल उन्होंने दुनिया के शीर्ष सीईओ से मुलाकात की थी।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि वह मोदी के प्रशंसक हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ नोबेल पुरस्कार विजेता पॉल रोमर ने कहा कि उन्होंने (मोदी) आधार को भारत के विकास का आधार बना दिया है...वह ऑस्ट्रेलिया गए थे और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी बॉस हैं,कुछ कहते हैं कि वह वैश्विक नेता हैं। कुछ कहते हैं कि वह महान देशभक्त हैं। दुनिया मोदी का गुणगान कर रही है लेकिन मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री और भारत की सराहना रास नहीं आ रही। नड्डा ने अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में आर्थिक मंदी का जिक्र करते हुए कहा कि इस परिदृश्य में भी भारत आर्थिक मोर्चे पर बेहद मजबूती के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘ मोर्गन स्टैनले का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है....वैश्विक आर्थिक फलक में भारत चमकता हुआ स्थान है...2014 में भारत दुनिया में दसवीं बड़ी अर्थव्यवस्था थी लेकिन अब यह पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। यह इस्पात उत्पाद में दूसरे स्थान पर है।ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारत ने जापान को पछाड़ दिया है और दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बन गया है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों,दलितों, महिलाओं और युवाओं की किस्मत बदल दी है। 5जी का अर्थ विकास,सुशासन, गुडविल, सेवाएं देने और ‘गरीब कल्याण’ है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा,‘‘ बांग्लादेशी और रोहिंग्या संथाल परगना की आदिवासी बहनों का उत्पीड़न कर रहे हैं।’’ उन्होंने दो महिलाओं के नामों का जिक्र किया ,जिनमें से एक को कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया था और दूसरी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए थे। उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया कि ‘‘सरकार घोटालों की सरकार है और आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।’’ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा , ‘‘पूरे देश में जमीन का सबसे बड़ा घोटाला झारखंड में हुआ। शराब घोटाला यहां हुआ, खनन घोटाला यहां हो रहा है, बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य में बसाने का षड्यंत्र यहां चल रहा है और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी इस सरकार को कोई फर्क ही नहीं पड़ता।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है और सरकार कानून तोड़ने वालों का संरक्षण कर रही है।’’ इसबीच कांग्रेस ने भी भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा,‘‘ भाजपा के लिए चुनाव अधिक महत्वपूर्ण है, ऐसे वक्त में जब मणिपुर जल रहा है तब इसके अध्यक्ष चुनावी दौरे पर हैं और प्रधानमंत्री विदेश में हैं।’’ पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘ नड्डा को झारखंड रैली की योजना बनाने से पहले मानवीय अधार परमणिपुर जाना चाहिए था।’’ गौरतलब है कि एक माह से भी ज्यादा वक्त से जारी हिंसा में मणिपुर में सौ से अधिक लोगों की जाने गई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़