Uttarakhand Election 2022: अगले पांच साल में उत्तराखंड में सड़कों का नेटवर्क अमेरिका जैसा होगा

nitin gadkari

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, अगले पांच साल में उत्तराखंड में सड़कों का नेटवर्क अमेरिका जैसा होगा।केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने एक भी पेड़ नहीं काटने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा,‘‘परियोजना के लिए कोई पेड़ काट नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें दूसरी जगह लगाया जाएगा।’’

देहरादून। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि उत्तराखंड में अगले पांच साल में सड़कों का नेटवर्क अमेरिका की सड़कों की तरह ही अच्छा हो जाएगा। उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र दृष्टिपत्र—2022 जारी करने के बाद गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि 12,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 825 किलोमीटर लंबी चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना इस साल दिसंबर तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हर मौसम में हिमालयी मंदिरों के लिए तीर्थयात्रा सुरक्षित बनाने के साथ ही यह परियोजना उत्तराखंड के लोगों के लिए जीवनरेखा का काम करेगी।’’ केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने एक भी पेड़ नहीं काटने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘परियोजना के लिए कोई पेड़ काट नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें दूसरी जगह लगाया जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में भाजपा ने किए किसानों और गरीबों के लिए किए बड़े वादे, लव जिहाद पर भी होगा सख्त कानून

उन्होंने बताया कि टनकपुर—पिथौरागढ़ राजमार्ग और इसका लिपुलेख तक का हिस्सा भी इस साल दिसंबर से पहले पूरा हो जाएगा जिससे उत्तराखंड के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा बहुत आसान हो जाएगी। गडकरी ने कहा कि देहरादून और दिल्ली के बीच एक नया राजमार्ग भी बनाया जा रहा है जिससे दोनों शहरों के बीच का सफर घटकर केवल दो घंटे का रह जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सड़क इतनी सुविधाजनक होगी कि लोग दोनों शहरों के बीच हवाई यात्रा की जगह सड़क मार्ग से यात्रा करना पसंद करेंगे। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी का उद्धरण देते हुए गडकरी ने कहा कि उन्होंने एक बार कहा था कि अमेरिका की सड़कें इसलिए अच्छी नहीं हैं क्योंकि वह अमीर है बल्कि अच्छी सड़कें होने के कारण ही वह अमीर है। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में उत्तराखंड की सड़कें भी अमेरिका की तरह अच्छी हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में बोले जेपी नड्डा, PM मोदी का यहां से है विशेष लगाव, त्रासदी में कांग्रेस ने खाई थी मलाई

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा नदी को फिर से स्वच्छ बनाने के लिए शुरू की गयी ‘नमामि गंगे परियोजना’ के प्रभारी रहते उन्होंने गंगा किनारे बसे शहरों में सीवेज शोधन संयंत्र बनवाए और सीवेज लाइनें बिछवाईं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सात स्थानों पर रोपवे परियोजनाएं बनायी जा रही हैं जिनसे पर्यटन को बढावा मिलेगा। इस संबंध में उन्होंने बताया कि केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में रोपवे परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है जबकि पांच अन्य की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने पर काम चल रहा है। हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनका श्रेय राजनीतिक नेताओं को नहीं बल्कि उत्तराखंड की जनता को जाता है जिन्होंने भाजपा को सेवा का मौका दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य में विकास जारी रखने के लिए आगामी चुनावों में जनता एक बार फिर भाजपा को वोट देगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़