Hyderabad: रेलवे को ‘बालासोर जैसे ट्रेन हादसे’ की चेतावनी देने वाला पत्र मिला

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 4 2023 10:37AM
दक्षिण-मध्य रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन के मंडल रेलवे प्रबंधक को लिखे गए इस पत्र में ‘हैदराबाद-दिल्ली-हैदराबाद’ मार्ग पर अगले हफ्ते कथित तौर पर ‘बालासोर जैसी ट्रेन दुर्घटना’ होने की आशंका जताई गई है।
हैदराबाद। दक्षिण-मध्य रेलवे (एससीआर) को हाल ही में ‘हैदराबाद-दिल्ली-हैदराबाद’ रेलमार्ग पर ‘बालासोर जैसी ट्रेन दुर्घटना’ की चेतावनी देने वाला एक अनाम पत्र प्राप्त हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। दक्षिण-मध्य रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन के मंडल रेलवे प्रबंधक को लिखे गए इस पत्र में ‘हैदराबाद-दिल्ली-हैदराबाद’ मार्ग पर अगले हफ्ते कथित तौर पर ‘बालासोर जैसी ट्रेन दुर्घटना’ होने की आशंका जताई गई है।
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: अजमेर की पुष्कर झील में नहाते समय डूबने से दो युवकों की मौत
30 जून 2023 को लिखा गया यह पत्र पिछले सप्ताह डाक से प्राप्त हुआ। एससीआर अधिकारियों ने पत्र के बारे में तेलंगाना पुलिस को सूचित कर दिया है। एससीआर के सूत्रों ने कहा, “पत्र पिछले सप्ताह डाक से प्राप्त हुआ था और इसे आगे की कार्रवाई के लिए राज्य खुफिया विभाग को सौंप दिया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़