उम्मीद है कि भारत में भी अगले तीन साल में अमेरिकी मानक के अनुरूप राजमार्ग होंगे : गडकरी

Gadkari

केंद्रीय राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेज गति से राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है और पूरा देश अगले तीन साल में अमेरिकी मानक के अनुरूप राजमार्गों की उम्मीद कर सकता है।

अहमदाबाद। केंद्रीय राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेज गति से राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है और पूरा देश अगले तीन साल में अमेरिकी मानक के अनुरूप राजमार्गों की उम्मीद कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में रोजाना 38 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है जबकि पहले एक दिन में महज दो किलोमीटर सड़क का ही निर्माण होता था।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक महिला मैराथन में टॉप 2 पर कीनियाई धावकों का दबदबा

गडकरी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ संयुक्त रूप से बनासकांठा के दीसा कस्बे में 3.75 किलोमीटर लंबे चार लेन के इलिवेटेड कॉरिडोर राष्ट्र को समर्पित किया। गडकरी ने बताया कि ‘भारतमाला परियोजना’ के तहत गुजरात राज्य में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की परियोजनाएं चल रही हैं। उन्होंने रूपाणी से अवसंरचना विकास से जुड़ी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल तेजी से फैल रहा है। मेरा मानना है कि आने वाले तीन सालों में पूरे देश को अमेरिकी मानक के अनुरूप राजमार्ग मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: प्रदेश के गरीबों ने की सरकार से मांग, कहा - अन्न उस्तव में गेंहू और चावल के साथ मिलना चाहिए दाल, नमक और तेल

एक समय था जब देश में रोजाना महज दो किलोमीटर सड़क बनती थी लेकिन आज हम रोजाना 38 किलोमीटर सड़क बना रही हैं।’’ गडकरी ने बताया कि राजमार्ग मंत्रालय ने गुजरात की कईपरियोजनाएं अपने हाथ में ली है जिनमें 25,370 करोड़ रुपये से भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाली 1,080 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है। अन्य परियोजनाओं में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे है जो गुजरात के सात जिलों से गुजरेगा। गडकरी, रूपाणी सरकार के पांच साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के अनुरोध पर काम तभी शुरू होगा जब गुजरात सरकार भूमि अधिग्रहण का मुद्दा सुलझा लेगी।

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि भूमि अधीग्रहण के मुद्दे का परियोजना पर कितना असर होगा। उल्लेखनीय है कि कई किसानों ने भू अधिग्रहण को गुजरात उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय भारतमाला परियोजना के तहत 25,370 करोड़ की अनुमानित लागत से गुजरात में 1,080 किलोमीटर लबी सड़क परियोजना शुरू करने जा रहा है। इस महत्वकांक्षी सड़क एवं राजमार्ग परियोजना का लक्ष्य महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा और उसके बाद हिमालयीय क्षेत्र को जोड़ने के लिए राजमार्ग का निर्माण है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर काम तेजी से चल रहा है जिसका आठ लेन का वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे हिस्सा है। गडकरी ने कहा कि 8,711 करोड़ रुपये से वडोदरा से दक्षिण गुजरात के किम तक बन रहे 125 किलोमीटर मार्ग का निर्माण दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाएगा। गडकरी ने कहा कि अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का काम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री से उद्घाटन के लिए समय देने का अनुरोध किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़