हिजाब विवाद: माथे पर सिंदूर लगाकर आई छात्रा को कॉलेज में नहीं दिया गया घुसने, कहा- इससे हिजाब और भगवा शॉल की तरह ही हो जाएगा विवाद
कॉलेज अध्यापकों की ओर से छात्रा को बताया गया कि माथे पर प्रथागत सिंदूर लगाकर कॉलेज में प्रवेश करने से हिजाब और भगवा शॉल की तरह ही परेशानी पैदा कर सकता है। राज्य में चल रहे हैं हिजाब विवाद को देखते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश
कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के विजयपुर शहर में माथे पर सिंदूर लगाकर आई एक छात्रा को कॉलेज परिसर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई और साथ ही छात्रा से सिंदूर हटाने के लिए कहा गया। छात्रा को कॉलेज के अध्यापकों द्वारा गेट पर रोक कर कॉलेज में प्रवेश करने से पहले सिंदूर मिटाने को कहा गया।
कॉलेज अध्यापकों की ओर से छात्रा को बताया गया कि माथे पर प्रथागत सिंदूर लगाकर कॉलेज में प्रवेश करने से हिजाब और भगवा शॉल की तरह ही परेशानी पैदा कर सकता है। राज्य में चल रहे हैं हिजाब विवाद को देखते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश और राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक कॉलेजों में हिजाब और भगवा शॉल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि इन आदेशों में माथे पर सिंदूर लगाने की मनाही नहीं है।
कर्नाटक हाईकोर्ट में राज्य सरकार के आदेश को चुनौती देने वाली मुस्लिम लड़कियों के वकीलों ने सुनवाई के दौरान यह तर्क दिया था कि हिजाब पहनना एक धार्मिक रिवाज है, जैसे कि माथे पर सिंदूर लगाना और हाथों में चूड़ियां पहनना। कोर्ट में मुस्लिम लड़कियों के वकीलों के द्वारा यह भी कहा गया कि सिखों द्वारा पगड़ी पहनना और रुद्राक्ष पहनना भी धार्मिक रिवाज का हिस्सा हैं।
अन्य न्यूज़