Haryana के मुख्यमंत्री खट्टर ने करनाल से चंडीगढ़ तक बस यात्रा की

Khattar
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने अपनी यात्रा को शानदार और यादगार बताया। खट्टर ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह अन्य यात्रियों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को करनाल से चंडीगढ़ तक बस की यात्रा की और रास्ते में यात्रियों से बातचीत की। खट्टर अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत करनाल में थे।

उन्होंने टिकट खरीदा और चंडीगढ़ जाने के लिए हरिय़ाणा परिवहन निगम की बस में सवार हुए। यह बस दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के कटरा के सफर पर निकली थी। चंडीगढ़ जाते समय खट्टर ने सड़क किनारे एक ढाबे पर चाय भी पी।

सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने अपनी यात्रा को शानदार और यादगार बताया। खट्टर ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह अन्य यात्रियों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में एक महिला खट्टर से यह कहती दिख रही है कि उसका पति करनाल का रहने वाला है। इसके बाद वह अपने पति को फोन मिलाकर मोबाइल मुख्यमंत्री को थमा देती है, जो उससे बात करते हुए नजर आते हैं। खट्टर ने बस के परिचालक से भी बातचीत की।

उन्होंने कहा, आज करनाल से चंडीगढ़ आते समय एक यादगार और अद्भुत यात्रा का अनुभव हुआ...। एक लोक सेवक होने के नाते मैंने लोगों की जिंदगी, उनकी खुशियों और तकलीफों के बारे में जानने की कोशिश की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़