Gujarat : ‘आप’ के पूर्व विधायक भूपेन्द्र भयानी भाजपा में शामिल

Kejriwal
प्रतिरूप फोटो
ANI

भयानी 2022 में विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए ‘आप’ के पांच विधायकों में से एक थे।भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 156 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था।

गुजरात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के महीनों बाद आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक भूपेन्द्र भयानी शनिवार को जूनागढ़ जिले में आयोजित एक समारोह में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।

जूनागढ़ की विसावदर सीट से ‘आप’ के विधायक रहे भयानी ने पिछले साल दिसंबर में विधानसभा सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और घोषणा की थी कि वह भाजपा में शामिल होंगे।

भाजपा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, भयानी और उनके समर्थक भेसन गांव में हुएसमारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल की उपस्थिति में भगवा पार्टी में शामिल हुए।

भयानी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, यह मेरी घर वापसी है क्योंकि विधायक चुने जाने से पहले मैं भाजपा में था। हमारा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा में शामिल हो रहा हूं, पद या चुनाव टिकट पाने के लिए नहीं।”

भयानी 2022 में विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हुए ‘आप’ के पांच विधायकों में से एक थे।भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 156 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़