Gujarat के मुख्यमंत्री ने फ्रांस के राजदूत से ओलंपिक मेजबानी के बारे में चर्चा की

Gujarat CM
ANI

बयान के मुताबिक, पटेल ने ओलंपिक की मेजबानी के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं में फ्रांस की समझ और कौशल का उपयोग करने में गुजरात की गहरी रुचि व्यक्त की।

भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी माथौ ने मंगलवार को यहां गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों ने राज्य में ओलंपिक खेलों के आयोजन में इस यूरोपीय देश की विशेषज्ञता का उपयोग करने के तरीकों पर चर्चा की।

भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाने की योजना बना रहा है। फ्रांस इस साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में ओलंपिक की मेजबानी करेगा।

गुजरात सरकार की ओर से यहां जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री पटेल ने राजदूत माथौ के साथ बैठक में भारत की बोली सफल होने पर 2036 में गुजरात में ओलंपिक खेलों के आयोजन में फ्रांस की विशेषज्ञता का उपयोग करने पर चर्चा की।

बयान के मुताबिक, पटेल ने ओलंपिक की मेजबानी के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं में फ्रांस की समझ और कौशल का उपयोग करने में गुजरात की गहरी रुचि व्यक्त की। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यह भी जानना चाहा कि यह बुनियादी ढांचा आयोजन से परे दीर्घकालीन उद्देश्यों की पूर्ति कैसे कर सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़