गोरखपुर के मशहूर हाता परिवार के सदस्यों ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता

SP
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Dec 12 2021 6:31PM

बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी, पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय लखनऊ में अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी, पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय लखनऊ में अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: 91 संतो की मौजूदगी में होगा बाबा के धाम का लोकार्पण, संतो ने कहा- मोदी जैसा कोई नेता नही

पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी व निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम, जिला महासचिव अखिलेश यादव, महानगर महासचिव सिंहासन यादव जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र तिवारी उर्फ राजू कार्यालय प्रभारी मैना भाई सहित सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन किया है। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाजवाद के विचारधारा से प्रेरित होकर गोरखपुर के मशहूर हाता परिवार के सदस्यों ने सही समय पर सही निर्णय लेकर राजनीति के नए इतिहास को लिखने का कार्य किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़