91 संतो की मौजूदगी में होगा बाबा के धाम का लोकार्पण, संतो ने कहा- मोदी जैसा कोई नेता नही
पीएम मोदी आज वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद से काशी की तस्वीर विश्व फलक पर एक नए रूप में पूरे विश्व मे दिखेगी। पूरे बनारस में इस शिव उत्सव को लेकर बहुत ही उत्साह का माहौल बना हुआ है।
वारणसी। लंबे समय से चल रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है और आज सोमवार यानी 13 दिसंबर को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक बड़ी सौगात देंगे।पीएम मोदी आज वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद से काशी की तस्वीर विश्व फलक पर एक नए रूप में पूरे विश्व मे दिखेगी। पूरे बनारस में इस शिव उत्सव को लेकर बहुत ही उत्साह का माहौल बना हुआ है। दुनिया भर के शिवभक्त इस ऐतिहासिक क्षण में भागीदार होने और मन भावन जटाजूट को एक पल निहारने के लिए काशी पहुंच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: CM शिवराज का 3 दिवसीय यूपी दौरा, बनारस और अयोध्या के कार्यक्रमों में रहेंगे शामिल
इसके साथ ही इस शुभ अवसर के साक्षी बनने के लिए राज्य के अलग अलग जगहों से साधु संत भी इस पावन बेल पर काशी की पवित्र भूमि पर पधार रहे है। आपको बता दे, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण 91 संतों की मौजूदगी में पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा । जिला प्रशासन की ओर से 164 संतों को आमंत्रित करने की सूची तैयार की गई थी। जिसमें 91 संतों ने आमंत्रण पत्र स्वीकार किया है।लोकार्पण के साक्षी बनने वालों में प्रमुख संतों में श्रीश्री रविशंकर, तिष्पीगठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती प्रयागराज से, विजयेंद्र सरस्वती महाराज कांची से, मणिरामदास महाराज अयोध्या से, स्वामी विवेकानंद महाराज मेरठ, आचार्य अवधेशानंद महाराज हरियाणा, स्वामी रामभद्राचार्य महाराज चित्रकूट, स्वामी वासुदेवाचार्य अयोध्या, स्वामी वियोगानंद महाराज गुजरात, स्वामी रामेश्वरदास ऋषिकेश सहित अन्य संत शामिल रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: विश्वनाथ धाम के अलावा आदि शंकराचार्य और महारानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे PM मोदी
अलग अलग राज्यों से आये साधु संतों ने बातचीत में बताया कि यह काशी के लिए ही नही बल्कि पूरे देश के लिए सौभाग्य की बात है कि आज 13 दिसंबर के दिन विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने जा रहा है और हम सब इस शुभ घड़ी के साक्षी बन रहे है उन्होंने आगे कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है जब भगवान शिव काशी की धरती पर विराजमान होंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार और मोदी की तरह कोई भी नेता नही है जिन्होंने इतने अच्छे अच्छे कार्य किये हो। आज मोदी जी ने हिन्दू धर्म और हिंदुत्व को एक नई पहचान दी है। इनके कार्य सरहनीय है।
इसे भी पढ़ें: मुंह दबाकर एक कमरे में ले गए और नाबालिग लड़के सहित दो लोगों ने 15 वर्षीय लड़की का किया बलात्कार
उन्होंने आगे कहा कि आज पूरी काशी की भूमि पर पर्व जैसा माहौल है और काशीवासी अपने आराध्य के धाम के नव निर्माण के उत्सव में बम-बम बोल रही है। जल, थल और नभ शिवमय होने के साथ ही हर-हर महादेव और बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है।इसके साथ आपको बता दे, बाबा को भोग लगाने और काशी वासियों के घरों तक प्रसाद देने के लिए शुद्ध देसी घी से 16 लाख लड्डू बनाए जा रहे हैं। इस दौरान सात लाख घरों तक बाबा का प्रसाद पहुंचाया जाएगा। इसके लिए लगभग आठ लाख पैकेट तैयार होगा जिसमें दो लड्डू पैक किए जा रहे हैं। 15 हजार कार्यकर्ता बाबा का प्रसाद वितरित करेंगे।
अन्य न्यूज़