भाजपा की जन विश्वास यात्रा को मिल रहा जनता का समर्थन, महिलाओं की दिखी भारी संख्या में भीड़

BJP
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Dec 24 2021 8:58AM

डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि इस जन विश्वास यात्रा का जिस प्रकार से स्वागत किया गया, ये लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों के प्रति जनता जनार्दन का विश्वास है।

गोरखपुर। गोरखपुर जनपद की सीमा चिल्लूपार में जन विश्वास यात्रा के प्रवेश करते ही भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह के कुशल नेतृत्व में पटना तिराहे पर पुष्पवर्षा करते हुए ऐतिहासिक स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत बड़हलगंज चौराहे पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष/देवरिया के सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, राष्ट्रीय मंत्री/बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह सहित प्रमुख लोगों ने माल्यार्पण कर नमन किया। इसके उपरांत  भगवती लॉज में स्वागत सभा का आयोजन किया गया। 

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों के समीकरण, जानें किसको मिलेगा गोरक्षपीठाधीश्वर का आशीर्वाद

सभा को संबोधित करते हुए डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि इस जन विश्वास यात्रा का जिस प्रकार से स्वागत किया गया, ये लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों के प्रति जनता जनार्दन का विश्वास है। महिलाओं की भारी संख्या समेत ये जनसैलाब एकबार फिर भाजपा सरकार बनाने का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने कहा कि आज भय, भूख, भ्रष्टाचार का खात्मा हुआ है l अपराधियों पर बुलडोजर चल रहा है, गुण्डे-माफिया या तो प्रदेश से बाहर चले गये या वे जेल के अन्दर हैं। भाजपा सरकार काम पर जनता का समर्थन अर्जित कर रही है। इस जन विश्वास को जगाये रहना है, यात्रा का संदेश घर-घर तक पहुँचाना है l जन विश्वास यात्रा में उमड़े जनसैलाब के अभूतपूर्व समर्थन से चिल्लूपार में कमल खिलना तय हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: 11 और 12 जनवरी को संपन्न होगा गोरखपुर महोत्सव, छात्र-छात्राएं अपने हुनर को करेंगे प्रदर्शित

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि जनता, जिन्ना का महिमा मंडन करने वाले लोगों को सबक सिखाने को तैयार है। गरीबों के कल्याण का पैसा डकारकर अपने परिवार का उत्थान करने वाले राजनैतिक दल हासिये पर जा चुके हैं। राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने कहा कि जाति-धर्म के आधार पर समाज में विद्वेष पैदा करने वाले दलों को जनता पहचान चुकी है, वह मोदी और योगी सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को रोकने का कोई भी प्रयास सफल नही होने देगी। यात्रा के आगमन से पूर्व सभा को जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम,पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी, अस्मिता चन्द, कमलेश पटेल, मायाशंकर शुक्ल, सृंजय मिश्र, सबल सिंह पालीवाल, गौरीशंकर मिश्र ने भी संबोधित किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़