11 और 12 जनवरी को संपन्न होगा गोरखपुर महोत्सव, छात्र-छात्राएं अपने हुनर को करेंगे प्रदर्शित

GKP
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Dec 21 2021 10:45AM

अधिकारियों को अपने अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे गोरखपुर महोत्सव को यादगार बनाया जा सके।बैठक में अधिकारियों को अपने अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे गोरखपुर महोत्सव को यादगार बनाया जा सके।

गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव 11 व 12 जनवरी को जन सहयोग से बड़े ही धूमधाम से दिग्विजय नाथ पार्क व चंपा देवी पार्क में होगा। इस सम्बंध में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में जिला अधिकारी सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गयीं। बैठक में अधिकारियों को अपने अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे गोरखपुर महोत्सव को यादगार बनाया जा सके। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी पिछड़ी जातियों की सबसे बड़ी हितैषी पार्टी- प्रभुनाथ चौहान

जिलाधिकारी ने जानकारी दिया कि महोत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकारों के अलावा जनपद के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं अपने हुनर को प्रदर्शित कर सकेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रतिभाग किए हुए कलाकारों सहित गोरखपुर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों व देश का नाम रोशन करने वाले अलग-अलग क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सीडीओ इंद्रजीत सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीना, एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव,जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़