इंफाल हवाईअड्डे पर 1.99 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त, दो गिरफ्तार

gold biscuits seized
प्रतिरूप फोटो
ANI

बयान में कहा गया है ‘‘सूचना के एक विश्वसनीय स्रोत के आधार पर तस्करी विरोधी इकाई, सीमा शुल्क प्रभाग इम्फाल के अधिकारी इम्फाल हवाई अड्डे के प्रस्थान टर्मिनल पर गए, जहां इंडिगो एयरलाइंस के सुरक्षा कर्मचारियों ने इंडिगो एयरलाइंस के एक यात्री और एक कोच चालक को कुछ अज्ञात अवैध सामग्री के साथ पकड़ा हुआ था।’

इंफाल। इंफाल हवाईअड्डे पर सोमवार को 1.99 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के 19 बिस्कुट जब्त किए गए हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। इस सिलसिले में एक यात्री समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। बयान में कहा गया है ‘‘सूचना के एक विश्वसनीय स्रोत के आधार पर तस्करी विरोधी इकाई, सीमा शुल्क प्रभाग इम्फाल के अधिकारी इम्फाल हवाई अड्डे के प्रस्थान टर्मिनल पर गए, जहां इंडिगो एयरलाइंस के सुरक्षा कर्मचारियों ने इंडिगो एयरलाइंस के एक यात्री और एक कोच चालक को कुछ अज्ञात अवैध सामग्री के साथ पकड़ा हुआ था।’’ शुरुआत में, सोने के 10 बिस्कुट पाए गए जबकि नौ अन्य बाद में बरामद किए गए। आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़