Bihar: CM Nitish को गिरिराज की नसीहत, कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ से लेनी चाहिए सीख

Giriraj Singh
ANI
अंकित सिंह । Apr 13 2023 2:54PM

अपने बयान में गिरिराज ने कहा कि कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने आज उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद को एक एनकाउंटर में मार गिराया। इसके बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है। भाजपा लगातार दावा करती रही है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था की स्थिति जबरदस्त हुई है। इन सबके बीच असद एनकाउंटर को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीख लेने की नसीहत दी है। अपने बयान में गिरिराज ने कहा कि कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: असद के एनकाउंटर पर CM योगी ने यूपी STF को दी बधाई, केशव मौर्य बोले- जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं

पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। CM योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस पूरे मामले पर CM के सामने रिपोर्ट रखी गई है। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि  उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य शूटर असद और गुलाम को आज एक मुठभेड़ में ढूंढ निकाला गया और मार गिराया गया। हमारे पास जानकारी थी कि उनके पास परिष्कृत विदेशी हथियार हैं। उन्होंने कहा कि यह यूपी पुलिस और STF के लिए ज़रूरी केस था क्योंकि एक केस में एक मुख्य गवाह जिसे यूपी पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की थी उसकी हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: UP: असद के Encounter पर उमेश पाल की पत्नी बोलीं- यह इंसाफ हुआ है, मां ने CM योगी का किया धन्यवाद

असद अहमद के एंकाउटर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं STF टीम को बधाई देता हूं। जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी। यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है। एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है...पुलिस ने बहुत सहयोग किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़