संजीव गोयनका को महंगे पड़ गए Rishabh Pant, LSG के मालिक खुद किया स्वीकार

Sanjiv goenka on Rishabh Pant
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 24 2024 7:18PM

लखनऊ ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। वे आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान केएल राहुल को पहले ही रिलीज कर दिया था और बाद में उन पर बोली भी नहीं लगाई।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर सबको हैरान कर दिया है। लखनऊ ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। वे आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान केएल राहुल को पहले ही रिलीज कर दिया था और बाद में उन पर बोली भी नहीं लगाई। वहीं पंत को खरीदने के लिए LSG के मालिक संजीव गोयनका ने ये माना कि पंत टीम मैन हैं, लेकिन उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि पंत थोड़े महंगे पड़ गए।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के मार्की प्लेयर के सेट के बाद जियोसिनेमा पर बात करते हुए संजीव गोयनका ने पंत को लेकर कहा कि, वह टीम मैन हैं, मैच विनर हैं और हमें उनको खरीदकर खुशी हो रही है। हालांकि, गोयनका ने ये भी कहा कि, पंत को 27 करोड़ में खरीदना थोड़ा महंगा है। लखनऊ ने 20.75 करोड़ रुपये तक बोली लगाई थी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपना आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करना चाहा था। ऐसे में लखनऊ से फाइनल बिड के बारे में पूछा गया। 

लखनऊ ने सीधे 27 करोड़ रुपये की फाइनल बिड लगाई। इस बिड को दिल्ली की टीम मैच नहीं कर पाई और 27 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान पंत लखनऊ जायंट्स के हो गए। वे विकेटकीपिंग के साथ-साथ लखनऊ के कप्तानी विकल्प भी होंगे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़