Ranbir Kapoor ने राज कपूर फिल्म महोत्सव की घोषणा की

Ranbir Kapoor
ANI

रणबीर ने यहां कला अकादमी के खचाखच भरे सभागार में कहा, 'हम 13 से 15 दिसंबर तक पूरे भारत में राज कपूर फिल्म महोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं। हम राज कपूर की 10 फिल्मों का परिवर्तित संस्करण दिखाएंगे।'

पणजी। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने अपने दादा और दिग्गज फिल्म निर्माता राज कपूर की जन्मशताब्दी के मौके पर दिसंबर में देश भर में एक फिल्म महोत्सव आयोजित करने की रविवार को घोषणा की। इस फिल्म महोत्सव में राज कपूर की पुरानी हिट फिल्में दिखाई जाएंगी। रणबीर यहां 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में फिल्म निर्माता राहुल रवैल के साथ बातचीत कर रहे थे। यह महोत्सव 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती से पहले उनके सम्मान में आयोजित किया गया था।

अभिनेता ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी), भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (एनएफएआई) और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) तथा उनके चाचा कुणाल कपूर ने राज कपूर की 10 फिल्मों को एचडी प्रारूप में परिवर्तित करना शुरू कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: फिल्म की शूटिंग से पहले Ranveer Singh के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे Aditya Dhar, टेका मत्था, देखें तस्वीरें

रणबीर ने यहां कला अकादमी के खचाखच भरे सभागार में कहा, 'हम 13 से 15 दिसंबर तक पूरे भारत में राज कपूर फिल्म महोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं। हम राज कपूर की 10 फिल्मों का परिवर्तित संस्करण दिखाएंगे।'

इसे भी पढ़ें: किस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर होने लगी Tamannaah Bhatia और Vijay Varma की शादी की चर्चाएं?

उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आप लोग भी आएंगे (फिल्म महोत्सव देखने के लिए)। मुझे याद है कि जब मैं पहली बार आलिया से मिला था तो उसने मुझसे पूछा था ‘किशोर कुमार कौन हैं?’ यह जीवन का चक्र है, लोग भूल जाते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी जड़ों को याद रखें।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़