UP: असद के Encounter पर उमेश पाल की पत्नी बोलीं- यह इंसाफ हुआ है, मां ने CM योगी का किया धन्यवाद

umesh pal family
ANI
अंकित सिंह । Apr 13 2023 1:50PM

प्रयागराज में उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि सीएम योगी जी को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद और मैं उनसे अपील करती हूं कि हमें आगे भी न्याय दें। सीएम पर पूरा भरोसा है।

उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद को आज उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इसको लेकर उमेश पाल के परिवार का भी बयान सामने आया है। उमेश पाल के परिवार ने साफ तौर पर कहा है कि उनके साथ इंसाफ हुआ है। साथ ही साथ उनके परिवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद किया है। उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा, यह मेरे बेटे को श्रद्धांजलि है। वहीं, उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है...पुलिस ने बहुत सहयोग किया। 

इसे भी पढ़ें: कौन था असद अहमद, जिसने पिता के गिरोह की बागडोर संभाली, उमेश पाल की हत्या की योजना बनाई? अतीक के 5 बेटों के बारे में जानें सब कुछ

प्रयागराज में उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि सीएम योगी जी को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद और मैं उनसे अपील करती हूं कि हमें आगे भी न्याय दें। सीएम पर पूरा भरोसा है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और सहयोगी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद यूपी एसटीएफ को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था! उन्होंने कहा कि मैं STF टीम को बधाई देता हूं। जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी। यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है। 

इसे भी पढ़ें: Breaking: एनकाउंटर में ढेर हुआ अतीक अहमद का बेटा असद, शूटर गुलाम भी मारा गया, 5-5 लाख का दोनों पर था इनाम

यूपी STF ने बताया कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। करीब एक महीने तक असद अहमद के खिलाफ कोई केस नहीं हुआ। हालांकि, 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों के एक गिरोह का कथित रूप से नेतृत्व करने के बाद वह यूपी का मोस्ट वांटेड व्यक्ति बन गया। असद पर उसके परिवार के किसी भी अन्य सदस्य की तुलना में सबसे अधिक (2.5 लाख रुपये का) इनाम था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़