IIMC में पौधारोपण कर मनाई गई महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती
कार्यक्रम में संस्थान के अपर महानिदेशक सतीश नम्बूदिरीपाद, प्रोफसर आनंद प्रधान, प्रोफेसर शाश्वती गोस्वामी सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
नई दिल्ली। (प्रेस विज्ञप्ति)। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजलि दी गई। इसके बाद आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने स्वच्छता, सुरक्षा तथा पर्यावरण रक्षा से जुड़े संस्थान के सहयोगियों को सम्मानित किया।
इसे भी पढ़ें: IIMC द्वारा आयोजित व्याख्यान में बोले प्रो. शुक्ल, विश्व के सबसे सफल संचारक थे गांधी
इस मौके पर परिसर में सफाई अभियान का आयोजन भी किया गया तथा संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के अपर महानिदेशक सतीश नम्बूदिरीपाद, प्रोफसर आनंद प्रधान, प्रोफेसर शाश्वती गोस्वामी सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इससे पहले गुरुवार को संस्थान द्वारा 'गांधी पर्व' के तहत एक व्याख्यान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
अन्य न्यूज़