एसएचओ समेत चार पुलिस अधिकारी बिना पूर्व अनुमति होटल में छापेमारी करने के आरोप में गिरफ्तार

police officers
creative common

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, चूंकि उक्त छापेमारी के लिए पहले से कोई अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए यह मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ और पूर्वी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की गई।

दिल्ली के शकरपुर इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में पहले से अनुमति लिए बिना छापेमारी करने के आरोप में लक्ष्मी नगर थाने के थाना प्रभारी समेत चार पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि पुलिस निरीक्षक प्रकाश रॉय ने लक्ष्मी नगर थाने के तीन अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ 29 मई को शकरपुर इलाके में एक होटल के कमरे में छापा मारा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, चूंकि उक्त छापेमारी के लिए पहले से कोई अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए यह मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ और पूर्वी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की गई। जांच के आधार पर मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए शकरपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 388 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़