पिता ने अपने 2 वर्ष के बेटे के लिए चांद पर खरीदी 2 एकड़ जमीन, जन्मदिन पर दिया तोहफा

Land bought on moon
सुयश भट्ट । Dec 15 2021 4:42PM

सतना जिले के भरहुतनगर निवासी अभिलाष मिश्रा बंगलुरु में एक कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर पदस्थ है। उन्हें एक दिन पता चला कि लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने भी चांद पर जमीन खरीदने का मन बना लिया।

भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना जिले में रहने अभिलाष मिश्रा अपने बेटे के लिए चांद पर जमीन खरीदी है। बुधवार को 2 वर्ष के बेटे का जन्मदिन है। इसलिए उसे चांद पर 2 एकड़ जमीन खरीदकर गिफ्ट दी है। जन्मदिन के मौके पर बेटे को चांद पर खरीदे जमीन के दस्तावेज भी सौंपेंगे। उन्हें 15 दिसंबर को जमीन का मालिकाना हक मिलेगा।

दरअसल सतना जिले के भरहुतनगर निवासी अभिलाष मिश्रा बंगलुरु में एक कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर पदस्थ है। उन्हें एक दिन पता चला कि लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने भी चांद पर जमीन खरीदने का मन बना लिया। उन्हें डिजिटल दुनिया में सर्च करने पर अमेरिका की एक कंपनी के बारे में पता चला, जो चांद पर जमीन बेचने का काम करती है।

इसे भी पढ़ें:भस्म आरती में युवती के साथ शामिल हुआ अल्पसंख्यक, पुलिस ने मामला दर्ज किया 

वहीं उन्होंने कहा कि मैंने पिछले दिनों एक न्यूज़ नहीं पढ़ा था कि लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं। जब मैंने उस पूरे मुद्दे पर गहराई से जाकर सर्च की, तो मुझे एक के बाद एक जानकारी मिलती गई। और मैंने चांद पर जमीन बेचने वाली कंपनी से संपर्क किया।

आपको बता दें कि लूना सोसाइटी नामक कंपनी से संपर्क होने पर कंपनी ने मुझे चांद पर मौजूद जमीन के बारे में जानकारी दी। उसके बाद मैंने भी 2 एकड जमीन खरीदी और उसकी रजिस्ट्री करवाई। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए खुशी का क्षण है कि मैंने बेटे के लिए चांद पर जमीन खरीदी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़