यूपी के बेरोजगार लड़के Whatsapp पर मिला नौकरी का ऑफर, डॉक्युमेंट्स भेजने पर आया 250 करोड़ रुपये का GST बिल

fraud alert
ANI

उत्तर प्रदेश से अजब-गजब मामला सामने आया है। दरअसल, यूपी के मुजफ्फरनगर के एक बेरोजगार लड़के ने वॉट्सएप पर आए मैसेज में नौकरी के रजिस्ट्रेशन के लिए 1750 रुपये और डॉक्युमेंट्स मांगे गए थे। उस युवक को नौकरी तो मिली नहीं, बल्कि उनके नाम से एक फर्जी कंपनी और बैक जरुर खुल गया। जानें पूरा मामला क्या है?

डिजिटल युग में ठगी करने के लिए स्कैमर्स अपनी जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कभी तो लॉटरी के नाम पर तो कभी स्क्रैच कार्ड का लालच देकर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं। ऐसा ही अजब-गजब मामला यूपी के मुजफ्फरनगर से आया है। दरअसल, एक बेरोजगार युवक के साथ वॉट्सएप पर नौकरी का मैसेज भेजकर, उनके साथ धोखाधड़ी की गई।  युवक को इस फ्रॉड की जानकारी तब हुई, जब उन्हें GST विभाग की तरफ से 250 करोड़ रुपये के वे बिलिंग फ्रॉड का नोटिस मिला।

जानें पूरा मामला

दरअसल, रतनपुरी थाना क्षेत्र के बड़सू गांव निवासी अश्वनी कुमार लंबे समय से बेरोजगार चल रहे हैं।  वो काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे। कुछ दिन पहले अश्वनी को वॉट्सएप नंबर पर उन्हें जॉब का मैसेज आया। नौकरी के लालच में अश्वनी कुमार ने मैसेज में मांगे गए सारी डिटेल दे दी। इसके साथ ही मांगे गए सभी डॉक्युमेंट भी स्कैन कराकर और PDF फॉर्मेट में भेज दिए। अश्विनी ने बताया, वॉट्सएप पर आए मैसेज में नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए 1750 रुपये भी मांगे गए थे। उन्होंने ये रुपये भी पेटीएम किए थे। लेकिन, अश्विनी को नौकरी नहीं मिली, बल्कि उनके साथ एक फर्जी कंपनी और बैक अकाउंट जरुर खुल गया। स्कैमर्स ने फर्जी कंपनी और बैंक अकाउंट के जरिए तकरीबन 250 करोड़ रुपये के GST का ई वे बिलिंग फ्रॉड कर लिया था। अधिकारियों की मानें, तो GST विभाग के साथ मिलकर इस मामले की आगे कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने क्या कहा

आपको बता दें कि, एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया, "किसी व्यक्ति के अकाउंट में यह रकम नहीं आई है। अश्वनी कुमार को नौकरी लगवाने का झांसा देकर स्कैमर्स ने वॉट्सऐप पर उनके डॉक्युमेंट ले लिए थे। उनके आधार पर फर्जी कंपनी और फर्जी बैंक अकाउंट खोल दिया गया. इससे GST का ई वे बिलिंग का फ्रॉड किया गया है। फ्रॉड करीब 250 करोड़ रुपये का है। GST विभाग के साथ को-ऑर्डिनेशन किया जा रहा है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़