फारूक अब्दुल्ला ने जताया दिग्विजय का आभार, कहा- उन्होंने लोगों की भावनाओं को समझा

Farooq Abdullah
अंकित सिंह । Jun 12 2021 2:14PM

दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस के ऑडियो में दिग्विजय सिंह आर्टिकल 370 को फिर से लागू करने की बात कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो वह 370 हटाने के फैसले पर विचार करेगी।

दिग्विजय सिंह के एक बार फिर से कश्मीर में आर्टिकल 370 के लागू करने वाले बयान पर देश में राजनीतिक वार-पलटवार तेज हो गया है। दिग्विजय के इस बयान पर भाजपा उन पर हमला कर रही है और कांग्रेस से सवाल पूछ रही है। इन सबके बीच दिग्विजय सिंह को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का साथ मिला है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह जी का बहुत आभारी हूं। उन्होंने लोगों की भावनाओं को महसूस किया है। मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार इस पर दोबारा गौर करेगी।

आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस के ऑडियो में दिग्विजय सिंह आर्टिकल 370 को फिर से लागू करने की बात कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो वह 370 हटाने के फैसले पर विचार करेगी। खास बात यह है कि दिग्विजय के क्लब हाउस चैट में पाकिस्तानी रिपोर्टर शाहज़ेब भी मौजूद था। हालांकि, ऑडियो की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि ऑडियो 12 मई का है। जब उन्होंने पाकिस्तानी रिपोर्टर के सामने धारा 370 को हटाने को लेकर बड़ी बात कही थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़