आंदोलनजीवी वाले बयान पर बोले चौटाला, सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा

Abhay Singh Chautala

पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि किसानों को आंदोलनजीवी कहकर मजाक उड़ाने वालों को सबक सिखाना जरूरी है, 22 फरवरी को सिरसा में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।

जींद। ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि राज्यसभा में प्रधानमंत्री ने किसानों को ‘आंदोलनजीवी’ कहकर मजाक उड़ाया है और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कुछ मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए देश की 80 प्रतिशत आबादी को आंदोलन के लिए मजबूर किया है। चौटाला ने कहा कि किसानों को आंदोलनजीवी कहकर मजाक उड़ाने वालों को सबक सिखाना जरूरी है, 22 फरवरी को सिरसा में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राकेश टिकैत, किसान नेताओं के अलावा सभी खापों को पंचायतों को न्योता दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के 'आंदोलनजीवी' वाले बयान पर बोले टिकैत, हम आंदोलन करते हैं, जुमलेबाज तो नहीं हैं 

अभय सिंह चौटाला मंगलवार को किसान जन जागरण अभियान के तहत जिले के गांव मनोहरपुर में कार्यक्रम आयोजित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र ने तीन कृषि कानून बनाकर किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर देश को गुमराह किया है। चौटाला ने कहा कि देश के लोगों का प्रधानमंत्री से भरोसा उठ चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़