PM मोदी के 'आंदोलनजीवी' वाले बयान पर बोले टिकैत, हम आंदोलन करते हैं, जुमलेबाज तो नहीं हैं

rakesh tikait
अभिनय आकाश । Feb 9 2021 7:27PM

राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो आंदोलनजीवी कहा है। हम आंदोलन करते हैं, हम जुमलेबाज तो नहीं हैं। एमएसपी पर कानून बनना चाहिए वो नहीं बन रहा। तीनो काले कानून खत्म नहीं हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने 2011 में कहा था कि देश में एमएसपी पर कानून बनेगा। यह जुमलेबाजी थी।

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत की तैयारी आंदोलन को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से निकाल कर देश के दूसरे हिस्सों में मजबूत करने की है। किसान बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने पीएम मोदी के राज्यसभा में बीते दिन दिए गए बयान पर अपनी टिप्पणी दी है। टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो आंदोलनजीवी कहा है। हम आंदोलन करते हैं, हम जुमलेबाज तो नहीं हैं। एमएसपी पर कानून बनना चाहिए वो नहीं बन रहा। तीनो काले कानून खत्म नहीं हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने 2011 में कहा था कि देश में एमएसपी पर कानून बनेगा। यह जुमलेबाजी थी। 

इसे भी पढ़ें: राकेश टिकैत ने कहा- किसानों की मांगें पूरी नहीं होने तक घर वापसी नहीं

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा था कि पिछले कुछ वक्त से इस देश में आंदोलनजीवियों की एक नई जमात पैदा हुई है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती। पीएम मोदी के इस बयान को लेकर कांग्रेस समेत अन्य नेताओं और वकील प्रशांत भूषण ने आलोचना की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़