महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर हलचल तेज, फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना, अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली में फडणवीस अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
इस वक्त महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त खलबली मची हुई है। महाविकास अघाड़ी की सरकार खतरे में है। इस राजनीतिक संकट के पीछे कोई और नहीं बल्कि ठाकरे परिवार के सबसे करीबियों में से एक एकनाथ शिंदे हैं। पूरे सियासी खेल में बीजेपी की वेट एंड वॉच नीति की भी खूब चर्चा हो रही है। महाराष्ट्र बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि बीजेपी को अभी बहुमत साबित करने की जरूरत नहीं है। हम एमवीए की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं कि उनके पास नंबर नहीं हैं। हमने कल भी स्पष्ट किया था कि आने वाले दिनों में हम इसकी आवश्यकता - यदि कोई हो, तो इसे ध्यान में रखते हुए कोर टीम की एक और बैठक करेंगे। हम विचार-विमर्श करेंगे और निर्णय लेंगे। अभी हम वेट-एंड-वॉच मोड में हैं।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र संकट के बीच शिवसेना के बागी विधायकों पर संजय राउत का ट्विट, कहा- जहालत एक किस्म की मौत
कहने को तो बीजेपी वेट एंड वॉच की पोजीशन में है लेकिन भीतरखाने ये भई चर्चा है कि बीजेपी एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों को साथ लेकर सरकार बना सकती है। अंदरखाने ऐसी भी बातचीत चल रहीं हैं कि शिंदे और बीजेपी कैंप में सरकार बनाने की शर्तों पर विचार-विमर्श हो रहा है। वहीं सारी अटकलों के बीच बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली में फडणवीस अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इससे पहले भी फडणवीस ने समेत पार्टी के कई नेताओं ने सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या हासिल करने के वास्ते संवैधानिक प्रावधानों पर लंबे समय तक चर्चा की है।
अन्य न्यूज़