दिल्ली सरकार अपने पुराने डीजल एवं पेट्रोल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन से बदलने पर दे रही जोर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 20 2022 1:41PM
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के मद्देनजर अपने पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों को हटाकर इनके स्थान पर इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद शुरू कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने हाल ही में 12 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद की है जिनका इस्तेमाल दिल्ली सरकार के मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के मद्देनजर अपने पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों को हटाकर इनके स्थान पर इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद शुरू कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने हाल ही में 12 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद की है जिनका इस्तेमाल दिल्ली सरकार के मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: टीएमसी के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री साधन पांडे का निधन, सीएम ममता ने जताया दुख
जीएडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने ऐसे वाहनों की पहचान करने और उन्हें हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जो कि अपनी संचालन अवधि पूरी कर चुके हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के अनुसार, दिल्ली में क्रमशः 10 साल और 15 साल से पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़