उत्तर प्रदेश के चुनाव के बाद विपक्ष के मुंह पर लग जाएगा अलीगढ़ का ताला : दिनेश शर्मा

Dinesh Sharma

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मंगलवार को दावा किया कि राज्‍य में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों के मुंह पर अलीगढ़ का ताला लग जाएगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बड़ी जीत की ओर अग्रसर है।

अलीगढ़ (उप्र)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मंगलवार को दावा किया कि राज्‍य में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों के मुंह पर अलीगढ़ का ताला लग जाएगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। अलीगढ़ के इगलास कस्बे में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए शर्मा ने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आगामी चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद उनका (विपक्ष) मुंह अलीगढ़ के प्रसिद्ध तालों से बंद हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में 835 नये मामले आने के साथ ही चेन्नई में संक्रमितों की संख्या बढ़ी; 12 लोगों की मौत

उन्होंने कहा, “ताला नगरी अलीगढ़ की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष के भविष्य पर मजबूत ताला लगाने के लिए तैयार है। विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चला रहे हैं पर आने वाले चुनाव में विपक्ष को बड़ा झटका लगने वाला है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा “ यह परीक्षा की घड़ी अवश्य है लेकिनकार्यकर्ताओं में जो उत्साह है उसे देखकर कहा जा सकता है कि पार्टी की यहां पर विजय तय है।”

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के 2022 के दौरे पर दो अतिरिक्त टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा इंग्लैंड

शर्मा ने समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस पर बंगाल और महाराष्ट्र की राजनीतिक ताकतों के साथ मिलकर भाजपा के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगातेहुएचुनौती दी कि “विपक्ष कहीं से किसी को भी बुला ले, उनकी दाल नहीं गलने वाली है।”उप मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर लोगों को बांटने और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया। शर्मा ने कहा कि भाजपा आम आदमी के हितों के लिए खड़ी है और जातिवादी और परिवारवादी मानसिकता के खिलाफ है। उन्‍होंने राज्‍य सरकार की उपलब्धियों के आंकड़े गिनाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़