Alamgir Alam के खिलाफ धन शोधन के मामले में ED ने IAS अधिकारी को तलब किया

Alamgir Alam
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए झारखंड-कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनीष रंजन को समन भेजा है। जांच एजेंसी ने हाल में इस मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था।

रांची। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए झारखंड-कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनीष रंजन को समन भेजा है। जांच एजेंसी ने हाल में इस मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। रंजन ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव हैं। सूत्रों ने कहा कि वह वर्तमान में भूमि, सड़क और भवन विभाग के सचिव हैं और उन्हें 24 मई को यहां संघीय एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। 

इसे भी पढ़ें: BJP के पंजाब प्रमुख जाखड़ ने लू को देखते हुए मतदान का समय बढ़ाने की मांग की

यह समन ईडी की जांच से जुड़ा है जिसमें कांग्रेस नेता और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उनके पूर्व निजी सचिव संजीव कुमार लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी ने उस स्थान से 32 करोड़ रुपये से अधिक बरामद करने का दावा किया था जहां जहांगीर आलम रहता था। यह जांच राज्य ग्रामीण विकास विभाग में काम करने वाले ठेकेदारों के अधिकारियों और अन्य लोगों के बीच कथित अनियमितताओं और रिश्वत के आदान-प्रदान से संबंधित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़