गुरुग्राम पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया

 fake call center
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उद्योग विहार फेज 2 में प्लॉट नंबर 270 से एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जहां कथित तौर पर अमेरिका के लोगों को ठगा जा रहा है।

गुरुग्राम पुलिस ने एक अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर के प्रबंधक और आठ महिलाओं समेत कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके पास से 17 सीपीयू बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उद्योग विहार फेज 2 में प्लॉट नंबर 270 से एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जहां कथित तौर पर अमेरिका के लोगों को ठगा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में साइबर पुलिस की एक टीम ने कल रात एक गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि जब टीम वहां पहुंची तो पुरुष और महिलाएं कंप्यूटर पर काम कर रहे थे और कॉल करने में व्यस्त थे। पुलिस ने बताया कि वे एक प्रसिद्ध अकाउंटिंग कंपनी के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़