मणिपुर के मुख्यमंत्री ने नगालैंड की सांसद पर ‘हमले’ के लिए राहुल गांधी की निंदा की

Manipur CM
प्रतिरूप फोटो
ANI

“यह व्यवहार एक संस्था के रूप में संसद की पवित्रता का अपमान है। मैं फांगनोन कोन्याक के साथ एकजुटता से खड़ा हूं और मैं अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि वे यह सुनिश्चित करें कि न्याय तेजी से हो।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को संसद परिसर में नगालैंड से राज्यसभा सांसद फांगनोन कोन्याक का कथित तौर पर ‘उत्पीड़न’ करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की निंदा की।

सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अस्वीकार्य और अपमानजनक आचरण की निंदा करता हूं, जिन्होंने संसद में नगालैंड से राज्यसभा सांसद फांगनोन कोन्याक का उत्पीड़न किया।”

सिंह ने कहा, “यह व्यवहार एक संस्था के रूप में संसद की पवित्रता का अपमान है। मैं फांगनोन कोन्याक के साथ एकजुटता से खड़ा हूं और मैं अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि वे यह सुनिश्चित करें कि न्याय तेजी से हो। आइए हम अपने संस्थानों में सम्मान, समानता और शालीनता के मूल्यों को बनाए रखने की दिशा में काम करें।”

इससे पहले दिन के समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्यसभा सदस्य फागनोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल ने उन्हें असहज महसूस कराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़