उप्र : अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में 16 व्यक्ति गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 20 2024 9:14AM
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में आज जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की जिसमें 65 स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब बनाने के आरोपी 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में अवैध शराब बनाने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस ने बृहस्पतिवार को अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए 65 स्थानों पर दबिश दी और 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 226 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में आज जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की जिसमें 65 स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब बनाने के आरोपी 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस ने 226 लीटर अवैध शराब बरामद की है। वहीं, अवैध शराब बनाने के लिए रखा हुआ 8.6 कुंतल लहन भी नष्ट कराया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़