ED ने धन शोधन मामले में कर्नाटक के कांग्रेस विधायक नानजेगौड़ा के परिसरों पर छापे मारे

money laundering
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

समझा जाता है कि ईडी ने यह मामला कुछ स्थानीय पुलिस की प्राथमिकियों के आधार पर दर्ज किया गया है। नानजेगौड़ा ‘कोलार-चिकुबल्लापुर मिल्क यूनियन लिमिटेड’ के अध्यक्ष भी हैं।

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में कर्नाटक कांग्रेस विधायक के. वाई. नानजेगौड़ा और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसरों पर सोमवार सुबह छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नानजेगौड़ा (61) कर्नाटक विधानसभा में मलूर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच के सिलसिले में मलूर और कोलार जिलों में उनके परिसरों और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसर में तलाशी ली जा रही है।

समझा जाता है कि ईडी ने यह मामला कुछ स्थानीय पुलिस की प्राथमिकियों के आधार पर दर्ज किया गया है। नानजेगौड़ा ‘कोलार-चिकुबल्लापुर मिल्क यूनियन लिमिटेड’ के अध्यक्ष भी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़